हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

Snowfall in Mandi: मंडी ने ओढ़ी 'बर्फ' की चादर, चौहारघाटी और भुभु जोत में हुआ ताजा हिमपात - मंडी में बर्फबारी

By

Published : Jan 20, 2023, 8:42 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है. प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात देखने को मिल रहा है. मंडी जिले के जंजैहली, सराज, शिकारी देवी सहित पराशर के पहाड़ों ने एक बार फिर बर्फ की चादर ओढ़ ली है. शुक्रवार को हुए ताजा हिमपात से जिले की चौहारघाटी के ऊंचाई वाले जोत भी बर्फ से लदालद होने लगे हैं. ताजा हिमपात होते ही जहां चौहारघाटी में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है. वहीं, बर्फ की सफेद चादर बिछने से चौहारघाटी की सुंदरता भी बढ़ गई है. चौहारघाटी के हाथीमथा, भुभुजोत, थमसर, लोलर, फुंगणी और लांघा जोत में डेढ़ से दो फुट ताजा हिमपात हुआ है. बर्फबारी का दौर अभी भी जारी है. ताजा हिमपात होने से क्षेत्र के बरोट-मियोट सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. वहीं, बंद पड़े लपास-गलू-रुलंग सड़क मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. बागी-पराशर मार्ग में भी हिमपात की वजह से मार्ग फिसलन भरा हो चुका है. ताजा हिमपात देखने के लिए पर्यटक झटिंगरी-बरोट की सैर के लिए पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पर्यटकों सहित आम लोगों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ना जाने की अपील की है.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details