एक साथ नजर आए प्रतिभा सिंह, सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री, जानें क्या बात हुई ? - हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव
शिमला: हिमाचल में कांग्रेस विधायक दल के नेता के मंथन में जुटी है, लेकिन इस बीच एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई है. जिसमें सीएम पद की रेस में चल रहे तीनों दावेदार सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रतिभा सिंह और मुकेश अग्निहोत्री एक साथ नजर आ रहे हैं. दरअसल ये वीडियो शिमला के सिसिल होटल का है. दरअसल विधानसभा में होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले सभी कांग्रेस विधायक सिसिल होटल में एकत्रित हुए थे. जहां सुखविंदर सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री और प्रतिभा सिंह एक साथ नजर आए. ये तीनों ही कांग्रेस विधायक दल का नेता बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST