ICC World Cup 2023: विश्व के टॉप 5 सुंदर स्टेडियम में शुमार Dharamshala Cricket Stadium, जानें क्या है लोकप्रियता का कारण
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Sep 29, 2023, 8:22 PM IST
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम अपनी खासियत और यहां की प्राकृतिक सुंदरता के लिए क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय है. इस स्टेडियम की कई ऐसी खूबियां है, जो इसे वर्ल्ड लेवल का बनाती है. यह क्रिकेट ग्राउंड दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में शुमार है. जो समुद्रतल से 1317 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है. यहां से धौलाधार पर्वत श्रृंखला की खूबसूरत वादियां दिखती है. इस स्टेडियम में 22 हजार दर्शकों की बैठने की क्षमता है. वहीं, सबसे खास बात इस ग्राउंड के नीचे लगा अपग्रेड ड्रेनेज सिस्टम है और एयर फ्लो सिस्टम है, जो बारिश होने पर महज 20 मिनट में ग्राउंड को सुखा देती है. इसके अलावा स्टेडियम में बरमूडा की पसप्लम और राई घास लगाई गई है, जो गर्मी और सर्दियों में रंग बदलती है. यहां 2005 से लेकर अब तक कई इंटरनेशल और IPL मैच का खेले जा चुके हैं और अब यहां विश्व कप के 5 मैच खेले जाने हैं. ऐसे में धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 5 मैच होने हैं. जिसको लेकर हिमाचल के लोगों और क्रिकेट फैंस में काफी उत्साह है.