स्थापना दिवस से शुरू होगा भाजपा का महासंपर्क अभियान, डॉ. अंबेडकर की जयंती भी बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप
शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव (himachal assembly election 2022) को लेकर महाजनसंपर्क अभियान (bjp started campaign in himachal) की शुरूआत करने जा रही है. इसकी शुरूआत पार्टी के स्थापना वाले दिन से होगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (bjp state president suresh kashyap ने कहा कि डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती को भी प्रदेश में बड़े स्तर पर मनाया जाएगा. उस दिन सभी कार्यक्रम अनुसूचित जाति मोर्चा के तहत होंगे, लेकिन इनमें पूरी पार्टी भाग लेगी. होटल पीटरहॉफ में शुरू हुई शिमला संसदीय क्षेत्र की बैठक में कार्यकर्ताओं को डोर-टू-डोर जाने का टारगेट दिया जा सकता है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा सभी कार्यकर्ताओं को लोगों से अधिक से अधिक संपर्क में रहने का आदेश दे रही है. ऐसे में आने वाले समय में भाजपा लाभार्थियों का बड़ा सम्मेलन करने की योजना भी बना रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST