अंतिम सफर पर निकले जीएस बाली, हमेशा याद आएगी उनकी तस्वीर - Himachal Pradesh News
हिमाचल कांग्रेस के कद्दावर नेता जीएस बाली रविवार की शाम मां चामुंडा नंदीकेश्वर धाम में पंचतत्व में विलीन हो गए. उनकी अंतिम यात्रा में हजारों की भीड़ भी धाम तक अंतिम दर्शन के लिए साथ पहुंची थी. इससे पहले दिवंगत नेता का पार्थिव शरीर दर्शन के लिए रखा गया था. बेटे रघु बाली ने पिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान हिमाचल कांग्रेस-बीजेपी नेताओं के साथ-साथ आम जनता भी अपने प्रिय नेता के आखिरी विदाई देने के लिए पहुंची थी.