देवसदन में खोली जाए संस्कृत लाइब्रेरी, कारदार संघ ने प्रदेश सरकार को भेजा ज्ञापन - संस्कृत लाइब्रेरी
जिला भाषा अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त डॉक्टर सीताराम ठाकुर सहित अन्य देव समाज से जुड़े लोगों ने कुल्लू के डीसी यूनुस को इस बारे ज्ञापन सौंपा और प्रदेश सरकार से मांग रखी कि देव कार्यों में अनुसंधान के लिए जल्द से जल्द देव सदन कुल्लू में संस्कृत की लाइब्रेरी का गठन करे.