सरकारी दावों की खुली पोल: पांवटा साहिब के ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या से लोग परेशान - पांवटा साहिब की खबरें
पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर के पांवटा साहिब क्षेत्र में पानी की समस्या दिनोदिन विकराल रूप धारण कर रही है. आलम यह है कि शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में लोगों को पीने के पानी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है. यही नहीं पांवटा निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में तो स्थिति इतनी बदतर है कि लोगों को कई-कई किलोमीटर दूर से पानी ढोकर लाना पड़ता है.