देश की आजादी और विभाजन की एक-एक हलचल की गवाह रही है शिमला में बनी ये इमारत - Mohammad Ali Jinnah
आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर ईटीवी भारत आपको शिमला की उस ऐतिहासिक इमारत से रूबरू करवाने जा रहा है जो आजादी की एक-एक हलचल की गवाह रही है. ब्रिटिश काल के दौरान शिमला देश की ग्रीष्मकालीन राजधानी थी. ब्रिटिश वायसराय गर्मियों में शिमला में प्रवास करते थे. इसी पहाड़ी शहर शिमला में वायसरीगल लॉज और अब भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान के रूप में एक आलीशान इमारत मौजूद है. इस इमारत में वर्ष 1945 में शिमला कॉन्फ्रेंस हुई थी. उसके बाद वर्ष 1946 में कैबिनेट मिशन की मीटिंग हुई, जिसमें देश की आजादी के ड्राफ्ट पर चर्चा हुई थी.