शहीद को 3 साल बाद भी नहीं मिला सम्मान, परिवार की गुहार सुनो सरकार - 4 ANNIVERSARY OF PATHANKOT AIRBASE ATTACK
साल 2016 में पठान कोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले की आज चौथी बरसी है. इस आतंकी हमले में कांगड़ा जिला के शाहपुर उपमंडल की सियूंह पंचायत के रहने वाले डोगरा रेजीमेंट के जवान संजीवन राणा भी शहीद हुए थे. शहीद संजीवन राणा के परिवार का आरोप है कि तीन साल बाद भी उन्हें तत्कालीन और मौजूदा सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया, जिसके वे हकदार थे.