ETV भारत की खबर का असर: देवभूमि में शराब की बोतल पर नहीं दिखेगी हिमाचल की पहचान 'नाटी' - शराब की बोतल पर नहीं दिखेगी नाटी
एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर देखने को मिला है. ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने और जन-मानस की भावनाओं का सम्मान करते हुए आबकारी एवं कराधान विभाग ने देशी शराब नाटी नंबर-1 संतरा के लेबल पर नाटी का चित्र छापने की दी गई अनुमति को तुरंत प्रभाव वापस ले लिया है. विभाग ने बताया कि ETV भारत के माध्यम से उनके ध्यान में मामला आया था कि प्रदेश में बिक रही देशी शराब के लेबल पर छपी नाटी की तस्वीर से समाज के कुछ लोगों की सांस्कृतिक भावनाओं को ठेस पहुंची है.
Last Updated : Feb 24, 2021, 3:00 PM IST