कोरोना काल में बस सेवा से जुड़े लोगों का गुजारा हुआ मुश्किल - बस सेवा पर कोरोना का प्रभाव
हिमाचल में परिवहन की रीढ़ समझी जाने वाली बस सेवाओं पर भी कोरोना का बुरा असर पड़ा है. कोरोना की वजह से शहरों में चलने वाली सिटी बस सेवा भी प्रभावित हुई है. लॉकडाउन ने इस व्यवसाय से जुड़े लोगों की कमर तोड़ दी है. हमीरपुर की अगर बात की जाए तो यहां पर ना तो ऑटो चलते हैं और ना ही इन दिनों बसों में अधिक लोग सफर करने के लिए घरों से निकल रहे हैं. इससे जिले में निजी और सरकारी बस चालकों की दिक्कतें बढ़ गई हैं.15 से 20 हजार कमाने वाले चालक-परिचालकों की कमाई पांच से छह हजार रुपये महीने हो गई है. देखें ये खास रिपोर्ट...