तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने किया अस्थाई पैदल पुल पार... - Lahaul Spiti News
भारी बाढ़ के चलते उदयपुर में शांशा नाला पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. पुल क्षतिग्रस्त होने से उदयपुर में करीब 150 लोग फंसे हुए थे. फंसे हुए सभी लोगों को अस्थाई पुल के जरिए बचाव दलों ने रेस्क्यू कर किरतिंग पहुंचाया. अभियान की निगरानी स्वयं तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा कर रहे थे और उन्होंने खुद सीढ़ी की मदद से उफनता नाला पार किया.