MUNICIPAL COUNCIL NAHAN: नगर परिषद नाहन प्रदेशभर में अव्वल, मिला 1 करोड़ का इनाम - नगर परिषद नाहन अवार्ड
हिमाचल सरकार द्वारा शहरी विकास निदेशालय के माध्यम से चलाई जा रही अटल श्रेष्ठ योजना में इस बार देश की सबसे पुरानी नगर परिषदों में शुमार नाहन नगर परिषद हिमाचल (Municipal Council Nahan) का सिरमौर बनी है. योजना के तहत नगर परिषद (Municipal Council Nahan got reward) ने प्रदेश भर में अव्वल स्थान प्राप्त कर एक करोड़ रुपये का इनाम झटका है. मीडिया से बात करते हुए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि अटल श्रेष्ठ योजना के तहत सराहनीय कार्य करने के लिए नाहन नगर परिषद को प्रदेश भर में अव्वल स्थान के लिए चुना गया है. स्वच्छता सहित हाउस टैक्स, किराया वसूली, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के अलावा अन्य जनहित से जुड़ी सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए यह पुरस्कार दिया गया है.