चुराह में जनसभा को संबोधित करते हुए रोने लगे विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज - फूट फूट कर रोने लगे विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज
चंबा: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार के लिए रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चंबा के चुराह विधानसभा क्षेत्र से हंसराज के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष और चुराह से प्रत्याशी हंसराज भावुक हो गए और रोने लगे. उन्होंने ठेठ चुराही में लोगों को संबोधित किया. हंसराज ने कहा कि उन्होंने चुराह के लिए काफी कुछ किया है. उन्होंने चुराह के लिए चंबा, शिमला से लेकर दिल्ली तक लड़ाई लड़ी और चुराह की जनता की सेवा में कोई कमी नहीं रखी. इसके बावजूद कहा जा रहा है कि वह चुनाव नहीं जीत सकते. बहरहाल उनके मंच पर भावुक होने के कई मतलब निकाले जा रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST