ऊनाः एक महिला ने पुलिस थाना अम्ब में अपने पति के खिलाफ दुष्कर्म और इंटरनेट पर अश्लील वीडियो अपलोड करने की धमकी देने पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि करीब डेढ़ माह पहले रिश्वत कांड में दौलतपुर चौकी प्रभारी को विजिलेंस से रंगे हाथों पकड़वाने वाले व्यक्ति को दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ऊना से सम्मान पाकर सुर्खियां बटोर चुके आरोपी व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी ने ही लगाया है. आरोपी की पत्नी ने उसके खिलाफ जबरन दुष्कर्म करने का और उसका अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डालने की धमकियां देने जैसे कई संगीन आरोप लगाए हैं. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी की पत्नी ने पुलिस थाना अम्ब में दी शिकायत में कहा है कि उक्त व्यक्ति ने उसे एक मेट्रीमोनियल वेबसाइट पर शादी का प्रस्ताव दिया था . जिसके बाद आरोपी 2018 में अपने संबंधियों के साथ उत्तर प्रदेश स्थित उसके गांव में शादी करने के लिए आया था और उन्होंने एक गुरुद्वारे में सबकी मौजूदगी में शादी की थी. पीड़िता का आरोप है कि उसके 2 दिन बाद आरोपी उसे अपने गांव कुनेरन ले आया. उसके अगले दिन आरोपी उसे घनारी स्थित अपने फूलों का कारोबार दिखाने के लिए ले गया. जहां आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसके विरोध के बावजूद उन अंतरंग दृश्यों को मोबाइल में कैद कर लिया. उसके बाद आरोपी उसे कुनेरन ले आया. जहां पर भी वे उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा.