ऊना: जिला ऊना के चिंतपूर्णी के साथ लगते गांव में बिजली का बिल काटने आए अस्थायी कर्मचारी को गांव की महिला प्रधान ने थप्पड़ जड़ दिए. यही नहीं महिला प्रधान ने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ने के बाद पुलिस के सामने ही जूतों से भी पिटाई कर डाली. बाद में दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया.
बुधवार को चिंतपूर्णी में बिजली विभाग का एक अस्थायी कर्मचारी चिंतपूर्णी के साथ लगते गांव में महिला प्रधान के घर बिजली का बिल काटने पहुंचा. जब उक्त कर्मचारी बिल काटकर प्रधान को देने लगा तो महिला प्रधान ने ज्यादा बिल आने पर बिल लेने से इंकार कर दिया. इस पर कर्मचारी ने कहा कि आप कार्यालय में जाकर शिकायत कर सकते हैं. मैंने तो रीडिंग के हिसाब से ही बिल काटा है. इस पर प्रधान ने पुलिस को बुलाने की धमकी दी. कर्मचारी अन्य घरों के बिजली बिल काटने के लिए गेट खोलकर घर से बाहर जाने लगा तो दोनों में फिर बहस हो गई.