ऊना: थाना हरोली के तहत लालूवाल में 36 वर्षीय प्रवासी महिला खाना बनाते हुए आग की चपेट में आ गई. महिला आग में बुरी तरह से झुलस गई, जिसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया. अब महिला की हालत पहले से ठीक बताई जा रही है.
महिला की पहचान सोनू पटेल पत्नी मोहर सिंह निवासी ग्वालियर, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है, जो कि पिछले काफी समय से लालूवाल में परिवार सहित रहती है. वहीं, पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह सोनू पटेल रसोई घर में गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी. इसी दौरान अचानक उसके कपड़ों में आग लग गई.