हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रसोई में खाना बना रही थी महिला, अचानक कपड़ों ने पकड़ ली आग - खाना बनाते समय आग की चपेट में आई महिला

लालूवाल में 36 वर्षीय प्रवासी महिला खाना बनाते हुए आग की चपेट में आ गई. सोमवार सुबह महिला रसोई घर में गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी. इसी दौरान अचानक उसके कपड़ों में आग लग गई. महिला के शोर मचाने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया. इसके बाद महिला को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया. अब महिला की हालत पहले से ठीक बताई जा रही है.

woman-scorching-during-cooking-food
फोटो.

By

Published : May 24, 2021, 7:08 PM IST

ऊना: थाना हरोली के तहत लालूवाल में 36 वर्षीय प्रवासी महिला खाना बनाते हुए आग की चपेट में आ गई. महिला आग में बुरी तरह से झुलस गई, जिसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया. अब महिला की हालत पहले से ठीक बताई जा रही है.

महिला की पहचान सोनू पटेल पत्नी मोहर सिंह निवासी ग्वालियर, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है, जो कि पिछले काफी समय से लालूवाल में परिवार सहित रहती है. वहीं, पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह सोनू पटेल रसोई घर में गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी. इसी दौरान अचानक उसके कपड़ों में आग लग गई.

महिला के शोर मचाने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया. इसके बाद महिला को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान महिला अपने बच्चों के साथ घर पर थी, जबकि पति काम के सिलसिले से बाहर गया हुआ था. डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है.

रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी की झूठी शिकायत, अस्पताल प्रबंधन पर मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details