ऊना: जिला के अम्ब कस्बे में 25 वर्षीय नवविवाहित युवती का शव पंखे से लटकता मिला. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
ऊना में पंखे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस - ऊना पुलिस
जिला के अम्ब कस्बे में 25 वर्षीय नवविवाहित युवती का शव पंखे से लटकता मिला.
जानकारी के अनुसार, मृतका की शादी करीब दो माह पहले ही अम्ब कस्बे में हुई थी और वो कुछ दिन पहले अपने मायके आई हुई थी. इसी बीच युवती ने अपने कमरे में जाकर पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. वहीं, कुछ आहट सुनकर परिजन कमरे में गए तो युवती का शव पंखे से लटकता मिला. घटना के बाद शव को नीचे उतार कर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एडिशनल एसएचओ अर्जुन देव ने बताया कि युवती के परिजन और ससुराल पक्ष के लोगों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी के ऊपर भी शक नहीं जा रहा है और ना ही युवती के कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.