ऊनाः ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर लोकसभा चुनाव में हार का चौका लगाएंगे. हमीरपुर संसदीय सीट पर कांग्रेस ने जितना समय उम्मीदवार की घोषणा में लगा दिया, उससे साफ है कि विपक्ष ने पहले ही हार मान ली है और प्रत्याशी की घोषणा तो महज औपचारिकता भर है.
मंत्री वीरेंद्र कंवर ने राम लाल ठाकुर पर कसा तंज , कहा- लोकसभा चुनाव में लगाएंगे हार का चौका - etv bharat
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पार्टी के प्रत्याशी अनुराग ठाकुर इस बार जीत का चौका लगाएंगे. उन्होंने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर की कोशिशों के चलते ही जिला को पीजीआई सेटेलाइट सेंटर का तोहफा मिला.
भ्यांबी में भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पार्टी के प्रत्याशी अनुराग ठाकुर इस बार जीत का चौका लगाएंगे. उन्होंने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर की कोशिशों के चलते ही जिला को पीजीआई सेटेलाइट सेंटर का तोहफा मिला.
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बिलासपुर में एम्स का निर्माण शुरू हो चुका है. कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए भी अनेक सौगात मिली हैं. कुटलैहड़ में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों का जाल बिछा. उन्होंने भ्यांबी के अलावा सुकड़ियाल, पिपलू, कोट, खेड़ी में भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नुक्कड़ बैठकों में भाग लिया.