ऊना: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर तीन दिवसीय हिमाचल दौरे पर हैं. सोमवार को ऊना पहुंचे अनुराग ठाकुर के कदम एक दिव्यांग ने रोक दिए. जैसे ही अनुराग ठाकुर की नजर एक दिव्यांग पर पड़ी उन्होंने तुरंत उसके पास जाकर उसकी समस्या सुनी.
जब दिव्यांग को देखकर रुक गए अनुराग ठाकुर, समस्या सुनने के बाद डीसी को दिए ये आदेश
दोबड़ गांव के दिव्यांग मुख्तयार सिंह ऊना जिले के सर्किट हाउस के बाहर अनुराग ठाकुर से मिलने पहुंचे थे. अनुराग ठाकुर जैसे ही सर्किट हाउस के बाहर निकले दिव्यांग ने उनकी तरफ बढ़ना शुरू किया. अनुराग ठाकुर भी दिव्यांग मुख्तयार सिंह को देखकर रुक गए और उनकी समस्या सुनी.
दरअसल दोबड़ गांव के दिव्यांग मुख्तयार सिंह ऊना जिले के सर्किट हाउस के बाहर अनुराग ठाकुर से मिलने पहुंचे थे. अनुराग ठाकुर जैसे ही सर्किट हाउस के बाहर निकले दिव्यांग ने उनकी तरफ बढ़ना शुरू किया. अनुराग ठाकुर भी दिव्यांग मुख्तयार सिंह को देखकर रुक गए और उनकी समस्या सुनी. दिव्यांग ने बताया कि उसके घर के लिए एक पुलिया बननी है, लेकिन अभी तक नहीं बन पाई. कई बार अधिकारियों से बात भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या का हल नहीं हो पाया है.
अनुराग ठाकुर ने दिव्यांग की समस्या सुनने के बाद साथ में खड़े डीसी ऊना संदीप कुमार को दिव्यांग की समस्या का हल करने के निर्देश दिए. डीसी ऊना ने दिव्यांग मुख्तयार सिंह को आश्वासन दिया कि वह मौके पर अधिकारियों को भेजेंगे. इसके बाद दिव्यांग ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया. बता दें कि मुख्तयार सिंह पैरों से विकलांग हैं और हाथों के सहारे ही चल फिर सकते हैं.