ऊना:केंद्र सरकार में सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार को कोटला कलां के श्री राधा कृष्ण मंदिर में शीश नवाने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय संत बाल जी महाराज से आशीर्वाद लिया. वहीं, उपस्थित जनसमूह को भी उन्होंने संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संत बाल जी महाराज को धर्म प्रसार में महत्वपूर्ण बताया. बता दें कि श्री राधा कृष्ण मंदिर में 1 से 13 फरवरी तक विराग धार्मिक समागम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हरिनाम संकीर्तन, रासलीला और श्री मदभागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है.
श्री राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित धार्मिक समागम में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों का न केवल कायाकल्प किया है अपितु देश के नागरिकों की पहुंच को और भी सुगम किया है. उन्होंने अयोध्या के श्री राम मंदिर का विशेष रूप से जिक्र करते हुए कहा कि देश के करोड़ों राम भक्त सदियों से अयोध्या में रामलला के स्थापित होने का इंतजार कर रहे थे और केंद्र की मोदी सरकार ने राम भक्तों के इस इंतजार को खत्म किया और अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय संत बाल जी महाराज की धर्म प्रसार में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका रही है.