ऊनाःइन दिनों ऊना प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है. जिला में रोजाना आने वाले संक्रमण के मामले पूरे प्रदेश के आंकड़ों पर भी भारी पड़ रहे हैं, लेकिन संक्रमण के साथ जारी इस जंग में जिला ऊना वैक्सीनेशन के मामले में भी पूरे प्रदेश भर में अव्वल स्थान पर है. 15 से 21 मार्च के में ही स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन का 78 फीसदी लक्ष्य हासिल कर रिकॉर्ड कायम किया है.
कोरोना वैक्सीनेशन में ऊना अव्वल, 78 फीसदी लक्ष्य हासिल कर बनाया रिकॉर्ड
जिला ऊना वैक्सीनेशन के मामले में भी पूरे प्रदेश भर में अव्वल स्थान पर है. 15 से 21 मार्च के में ही स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन का 78 फीसदी लक्ष्य हासिल कर रिकॉर्ड कायम किया है.
वैक्सीनेशन में ऊना पहले नंबर पर
इस बारे में ऊना के सीएमओ डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि वैक्सीनेशन में ऊना पहले नंबर पर है. वैक्सीनेशन के करीब 78 फीसदी लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है. जिला में 24 हजार से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है.
जिला के बड़े अस्पतालों के साथ अब 138 स्वास्थ्य उप-केंद्रों में भी वैक्सीनेशन का काम जोरों पर है. सीएमओ डॉ. रमन शर्मा ने लोगों से आवाहन किया है कि वह बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन कराएं क्योंकि केवल मात्र वैक्सीनेशन ही कोरोना से हमें सुरक्षित रख सकती है. सीएमओ ने लोगों से यह भी आह्वान किया है कि वे ढिलाई न बरते.
ये भी पढ़ें:हमीरपुर में फिर पांव पसार रहा कोरोना! वृंदावन से लौटे 14 श्रद्धालुओं समेत 38 लोग संक्रमित