हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर परिषद ऊना की कागजों में सिमटी रेहड़ी-फहड़ी मार्किट, हाइवे किनारे लग रही रेहड़ियां - नगर परिषद ऊना

नगर परिषद ऊना से स्थानीय लोगों ने वेंडिंग जोन बनाने को लेकर किए गए वादे को पूरा करने की गुहार लगाई है. फिलहाल नप ऊना के पास 190 के करीब किराया देने वाले रेहड़ी फहड़ी व्यापारी पंजीकृत हैं.

una residents asked for vending zone market
नगर परिषद ऊना ने रेहड़ी मार्किट

By

Published : Dec 9, 2019, 5:27 PM IST

ऊनाः नगर परिषद ऊना ने रेहड़ी-फहड़ी लगाने के लिए स्थान तो चिन्हित किए हुए करीब दो साल बीत गए हैं, लेकिन नगर परिषद आज दिन तक इस स्थान की वेंडिंग जॉन स्थापित नहीं कर पाई है. रेहड़ी फहड़ी मार्किट तैयार न होने के कारण सभी रेहड़ियां हाइवे के किनारों पर ही खड़ी दिखाई देती हैं.

सड़क किनारे खड़ी रेहड़ियों से आए दिन हादसों का अंदेशा बना रहता है. बता दें कि कुछ समय पहले तक नगर परिषद ऊना ने रेहड़ी मार्किट कंमिग सून का बोर्ड लगाया था, लेकिन अब वहां ना ही बोर्ड है और ना ही वेंडिंग जोन. स्थानीय लोगों ने ऊना शहर में जल्द वेंडिंग जोन बनाने की मांग कर रहे हैं वहीं, नगर परिषद अभी तक डीपीआर बनाने की प्रक्रिया का ही हवाला दे रहा है.

नगर परिषद ऊना की रेहड़ी फहड़ी बनाने का वादा पिछले दो सालों में कागजों तक ही सीमित रहा है. नगर परिषद ऊना के पास करीब 190 के करीब किराया देने वाले रेहड़ी फहड़ी व्यापारी पंजीकृत हैं. जो नगर परिषद को रेहड़ी फहड़ी लगाने का देते हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, ऊना शहर में दर्जनों रेहड़ी-फड़ी वाले अवैध रूप से रेहड़ी फहड़ी लगाने का काम कर रहे हैं. नगर परिषद ने रेहड़ी-फहड़ी वालों को हाइवे से हटाकर किसी अन्य स्थान पर स्थापित करने के लिए ट्रक यूनियन के नजदीक वेंडिंग जोन चिन्हित किया था, लेकिन आज दिन तक वहां वेंडिंग जोन स्थापित नहीं हो पाया है.

हालांकि कुछ समय पूर्व नगर परिषद ने इस स्थान पर रेहड़ी मार्किट कमिंग सून का बोर्ड तो लगाया था, लेकिन अब उस स्थान से बोर्ड भी हटा दिया गया है. नगर परिषद की लेट लतीफी के चलते शहर में दिनभर रेहड़ियां शहर के हाइवे पर खड़ी रहती है.

जिसकारण शहर में यातायात जाम की समस्या पेश आती है. यही नहीं खरीददारी करने के लिए लोग भी हाइवे पर ही अपनी गाड़ियां खड़ी कर देते है. जिससे हर समय हादसों का अंदेशा बना रहता है. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से वेंडिंग जोन को शीघ्र शुरू करने की गुहार लगाई है.

वहीं, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी विजय राय ने माना की ऊना शहर के लिए काफी समय से वेंडिंग जोन स्वीकृत है और इसके लिए डीपीआर प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जा रहा है. विजय राय ने कहा कि डीपीआर प्रक्रिया के बाद जल्द ही वेंडिंग जोन स्थापित करके 100 रेहड़ी फड़ी वालों को उस स्थान पर बसाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details