ऊनाःवाहनों की ओवरस्पीड हादसों का सबब बनती है. हादसे कभी किसी की जिंदगी छीन लेते हैं तो कभी किसी को अपाहिज बना देते हैं. किसी घर का चिराग बुझ जाता है तो किसी घर का सहारा छिन जाता है. जिला पुलिस ने इन दिनों ओवर स्पीड पर लगाम कसने के लिए कवायद छेड़ रखी है.
मैदानी इलाका होने के चलते यहां पर वाहनों की रफ्तार जरूरत से ज्यादा रहती है. कभी कभार तो रोड पर एडवेंचर करने वाले युवा अपनी जान तक गंवा बैठते हैं. ऐसे वाहन चालकों पर जिला पुलिस बखूबी शिकंजा कस रही है. इस साल मात्र 3 महीनों में ही ओवरस्पीड पर करीब 5000 चालान किए जा चुके हैं.
बिगड़ैल चालकों पर नकेल कसेगी जिला पुलिस स्पीड गन
प्रदेश के मैदानी जिला ऊना में सड़कों पर सरपट दौड़ते ओवर स्पीड वाहन चालकों की अब खैर नहीं है. पुलिस ने ऐसे ही बिगड़ैल चालकों पर नकेल कसने के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लेते हुए मुहिम शुरू की है. सड़कों पर ओवरस्पीड चलना न सिर्फ वाहन चालकों के लिए बल्कि राह चलते कई बेकसूर लोगों के लिए भी मौत का सबब बन जाता है. जिला में ओवरस्पीड वाहनों को निर्धारित गति सीमा में लाने के लिए इन दिनों जिला पुलिस स्पीड गन का इस्तेमाल कर रही है. जिसके बलबूते पुलिस को करीब आधा किलोमीटर दूर से ही वाहनों की स्पीड का पता चल जाता है.