ऊना पुलिस की चिट्टा तस्करों पर 'सर्जिकल स्ट्राइक', सवा साल में पकड़े चिट्टे के 42 मामले - एएसपी ऊना विनोद धीमान
नशे की आदत ने कई हंसते खेलते परिवारों को उजाड़ दिया है. प्रदेश का जिला ऊना पंजाब के साथ सटा हुआ है जिस कारण ये नशा तेजी से ऊना में अपने पांव पसार रहा है, लेकिन चिट्टा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए ऊना पुलिस लगातार प्रयासरत है.
ऊना: पिछले कुछ अरसे से जिला के युवा चिट्टा रूपी नशे के दलदल में धंसते जा रहे हैं. जिसके बाद से हिमाचल पुलिस नशा कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए पंजाब पुलिस के साथ मिलकर कैंपेन चला रही है, ताकि नशा माफिया का सफाया कर सके.नशे की आदत ने कई हंसते खेलतेपरिवारों को उजाड़ दिया है. प्रदेश काजिला ऊना पंजाब के साथ सटा हुआ है जिस कारण ये नशा तेजी से ऊना में अपने पांव पसार रहा है, लेकिन चिट्टा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए ऊना पुलिस लगातार प्रयासरत है.