हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना: पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में पकड़ा 10 ग्राम चिट्टा, तीन युवक गिरफ्तार - police caught chitta in una

Police Caught Chitta in UNA: ऊना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 10 ग्राम चिट्टा पकड़ा है. वहीं, दोनों मामलों में तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस प्रकार की घटनाओं की जानकारी पुलिस के साथ अवश्य साझा करें, ताकि नशा तस्करी की कमर तोड़ी जा सके.

ऊना में 10 ग्राम चिट्टे के साथ तीन युवक काबू
ऊना में 10 ग्राम चिट्टे के साथ तीन युवक काबू

By

Published : Mar 11, 2023, 7:58 PM IST

ऊना:नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे पुलिस के सघन अभियान के तहत थाना मैहतपुर और थाना हरौली की टीमों ने करीब 10 ग्राम हेरोइन के साथ तीन युवकों को काबू करने में सफलता हासिल की है. तीनों युवकों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्ज किए गए हैं. पहले मामले में भटोली टोल बेरियर के समीप पुलिस ने एक युवक को 7.48 ग्राम चिट्टे संग काबू किया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम को मैहतपुर पुलिस की टीम भटोली क्षेत्र में गश्त कर रही थी. इस दौरान गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने भटोली टोल बेरियर के समीप एक बाईक सवार युवक पुनीत शर्मा को तलाशी के लिए रोका, जिसके पास से पुलिस ने 7.48 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.

वहीं, दूसरे मामले में गश्त के दौरान पुलिस टीम जब मल्लूवाल के रेन शेल्टर के समीप पहुंची तो शेल्टर में मौजूद दो युवकों ने पुलिस को अपनी तरफ आता देख जेब से पॉलिथीन का पाउच निकाल कर बाहर फेंक दिया. पुलिस ने तुरंत दोनों युवकों को काबू करते हुए पॉलिथीन पाउच को उठाकर चेक किया तो उसमें हेरोइन बरामद की गई. मापे जाने पर उसकी मात्रा 2.69 ग्राम पाई गई. पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने अपना नाम पता अच्छर सिंह, पुत्र जोगिंदर पाल, निवासी वार्ड नंबर 7 टाहलीवाल और देवेंद्र कुमार, पुत्र जगदीश राम, निवासी वार्ड नंबर 3 नंगल कलां बताया.

मामलों की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मामले दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. आगामी जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान छेड़े हुए है और उन्हें लगातार सफलता भी मिल रही है. उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि इस प्रकार की घटनाओं की पुलिस के साथ जानकारी अवश्य साझा करें, ताकि नशा तस्करी की कमर तोड़ी जा सके.

ये भी पढे़ं:मंडी: 2.78 ग्राम चिट्टे के साथ पुलिस ने दबोचा तस्कर, 6 लाख से ज्यादा की नकदी बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details