ऊना:नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे पुलिस के सघन अभियान के तहत थाना मैहतपुर और थाना हरौली की टीमों ने करीब 10 ग्राम हेरोइन के साथ तीन युवकों को काबू करने में सफलता हासिल की है. तीनों युवकों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्ज किए गए हैं. पहले मामले में भटोली टोल बेरियर के समीप पुलिस ने एक युवक को 7.48 ग्राम चिट्टे संग काबू किया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम को मैहतपुर पुलिस की टीम भटोली क्षेत्र में गश्त कर रही थी. इस दौरान गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने भटोली टोल बेरियर के समीप एक बाईक सवार युवक पुनीत शर्मा को तलाशी के लिए रोका, जिसके पास से पुलिस ने 7.48 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.
वहीं, दूसरे मामले में गश्त के दौरान पुलिस टीम जब मल्लूवाल के रेन शेल्टर के समीप पहुंची तो शेल्टर में मौजूद दो युवकों ने पुलिस को अपनी तरफ आता देख जेब से पॉलिथीन का पाउच निकाल कर बाहर फेंक दिया. पुलिस ने तुरंत दोनों युवकों को काबू करते हुए पॉलिथीन पाउच को उठाकर चेक किया तो उसमें हेरोइन बरामद की गई. मापे जाने पर उसकी मात्रा 2.69 ग्राम पाई गई. पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने अपना नाम पता अच्छर सिंह, पुत्र जोगिंदर पाल, निवासी वार्ड नंबर 7 टाहलीवाल और देवेंद्र कुमार, पुत्र जगदीश राम, निवासी वार्ड नंबर 3 नंगल कलां बताया.