ऊना: जिला ऊना के उपमंडल मुख्यालय गगरेट में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी के गले पर ब्लेड से वार करने के बाद अपने गले पर उसी ब्लेड से कट लगाते हुए खुद को घायल करने का मामला सामने आया है. घायलों का उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जबकि पुलिस ने घटना के संबंध में पति के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को दी शिकायत में नंगल जरियालां के रहने वाले गौरव पुत्र बाल मुकुंद ने बताया कि वह गगरेट में अमित शर्मा के मकान में किराए पर रहता है. इसी मकान में कांगड़ा की नूरपुर तहसील के तहत परगना गांव का यशपाल भी अपनी पत्नी के साथ रहता है. यशपाल अक्सर अपनी पत्नी से मारपीट करता रहता है. सोमवार तड़के करीब 5:30 बजे गौरव ने यशपाल के कमरे से चीखने चिल्लाने की आवाजें सुनी, जिसके चलते वह फौरन उसे दिशा में भागा. जहां उसने देखा कि यशपाल ने अपनी पत्नी के गले पर ब्लेड से वार करके उसे लहूलुहान कर दिया है.