हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली से ऊना पहुंचने वाले लोगों के लिए कोविड टेस्ट जरूरीः डीसी

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कोरोना को देखते हुए निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 7 दिन का कर्फ्यू लगा दिया है. इन परिस्थितियों को देखते हुए ऊना जिला में दिल्ली से लौटने वाले व्यक्तियों के अनिवार्य रूप से कोरोना टेस्ट करवाए जाएंगे. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

Una Dc Raghav Sharma on corona
फोटो

By

Published : Apr 19, 2021, 6:05 PM IST

ऊनाःउपायुक्त ऊना ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 7 दिन का कर्फ्यू लगा दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के संक्रमण की दर 24 प्रतिशत से अधिक हो गई है. इन परिस्थितियों को देखते हुए ऊना जिला में दिल्ली से लौटने वाले व्यक्तियों के अनिवार्य रूप से कोरोना टेस्ट करवाए जाएंगे.

इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए हैं और पंचायती राज संस्थाओं, शहरी निकायों के प्रतिनिधियों व पंचायत सचिवों को इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चत करने को कहा गया है.

वीडियो.

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि जिला में संबंधित एसडीएम की अनुमति के साथ सिर्फ शादी व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन हो सकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.

डीसी ने कहा कि बिना अनुमति के होटल, मैरिज पैलेस या रेस्त्रां में कार्यक्रम होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं. ऐसे में सभी प्रबंधकों को निर्देश दिए जाते हैं कि वह कार्यक्रम के आयोजक के पास एसडीएम की लिखित अनुमति होना सुनिश्चित करें. साथ ही कार्यक्रम का आयोजन अनुमति की शर्तों और कोविड दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही होना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः-हिमाचल में नहीं लगेगा लाॅकडाउन, स्थिति खराब होने पर लग सकता है कर्फ्यूः CM जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details