ऊना:जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 9 में रहने वाले एक दंपति ने अपने बच्चे की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए उसे चांद पर जमीन का एक टुकड़ा खरीद कर दिया है. दंपति का दावा है कि उन्होंने चांद पर जमीन खरीदने के लिए अमेरिका की एक कंपनी को 3.50 लाख रुपये चुकता किए हैं. इतना ही नहीं अमेरिकी कंपनी ने भी 3.50 लाख रुपये में 4 एकड़ के दो प्लॉट खरीदे जाने के दस्तावेज संजू कपूर और वंदना कपूर को भेजे हैं.
जन्मदिन पर बेटे के लिए खरीदी चांद पर जमीन
ऊना के हरोली उपमंडल में औद्योगिक इकाई चलाने वाले संजू कपूर के बेटे गिरीक कपूर का सातवां जन्म दिवस था. दंपति का कहना है कि उनका बेटा अक्सर चांद की बातें किया करता है. चांद पर जाने की इच्छा जताता रहता है. चांद के सपने देखने वाले बच्चे की मुरीद पूरी करने के लिए अभिभावकों ने ऐसा किया है. 7 साल के बच्चे के माता-पिता ने बताया कि वह बच्चे के सातवें जन्मदिन पर उसको यह तोहफा दे रहे हैं. गिरीक कपूर के पिता संजू कपूर ने बताया कि उनके बच्चे का बड़े होकर अंतरिक्ष यात्री बनने का सपना है. इसी सपने को पूरा करने और उसके मनोबल को बढ़ाने के लिए उसके लिए चांद पर जमीन खरीदी गई है.