हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग सतर्क, सैंपलिंग जारी - una update

जिला में बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. इसके लिए विभिन्न टीमों का गठन भी किया गया है. यह टीमें अपने-अपने खंड में बर्ड फ्लू के मामलों को लेकर नजर रख रही हैं. पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि बर्ड फ्लू के मामलों को लेकर लोग किसी भी प्रकार की अफवाहों में ना आए.

पशुपालन विभाग
पशुपालन विभाग

By

Published : Jan 9, 2021, 5:05 PM IST

ऊनाः जिला में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए प्रशासन व पशुपालन विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है. पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बर्ड फ्लू के मामलों को लेकर लोग किसी भी प्रकार की अफवाहों में ना आए. जिला में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है.

एहतियात के तौर पर की जा रही सैंपलिंग

विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जिला में पक्षियों के एक साथ मरने के मामले भी कहीं से सामने नहीं आए हैं. कुछ दिनों पूर्व पक्षी के मौत के मामले को बर्ड फ्लू के साथ जोड़कर देखा जा रहा था. वह सरासर गलत है. इस प्रकार का कोई भी मामला जिला में सामने नहीं आया है. जिसमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई हो. एहतियात के तौर पर जिला में सैंपलिंग की जा रही है. जिसकी रिपोर्ट आना अभी शेष है.

वीडियो.

ये कहना है पशुपालन विभाग के उपनिदेशक का

पशुपालन विभाग के उपनिदेशक जे.एस सेन ने बताया कि लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. इस मामले को लेकर विभाग पूरी तरह से सतर्क है. जिला में अभी तक 80 से अधिक मुर्गियों के सैंपल लिए गए हैं, लेकिन अभी तक किसी में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है.

लोगों से की ये अपील

जिला में अभी तक कोई भी इस प्रकार का मामला सामने नहीं आया है. जिला भर में इन मामलों को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी प्रकार की अफवाह की तरफ ध्यान ना दें.

ये भी पढे़ं-पानीपत: वोट देने से मना किया तो तीन लोगों ने शख्स पर किया जानलेवा हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details