हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में कोरोना के 2 संदिग्ध भर्ती, जांच के लिए भेजे सैंपल - corona suspects found in una

कोरोना के दो संदिग्ध मरीजों को ऊना क्षेत्रीय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उन्हें 28 दिन के लिए घर पर अलग-थलग (होम क्वांरटीन) रखा जाएगा और अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उन्हें इलाज के लिए टांडा रैफर कर दिया जाएगा.

two cororna suspects admitted in una
ऊना में कोरोना के 2 संदिग्ध मरीज भर्ती

By

Published : Mar 20, 2020, 8:45 PM IST

ऊनाः कोरोना के दो संदिग्ध मरीजों को ऊना क्षेत्रीय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. इस बारे में जानकारी देते हुए सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने आज बताया कि दोनों व्यक्तियों में कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

जानकारी के अनुसार दोनों संदिग्धों के खून के नमूने लेकर उन्हें टांडा भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट रविवार तक आएगी. एक संदिग्ध मरीज थाइलैंड से जबकि दूसरा फ्रांस से लौटा है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उन्हें 28 दिन के लिए घर पर अलग-थलग (होम क्वांरटीन) रखा जाएगा और अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उन्हें इलाज के लिए टांडा रैफर कर दिया जाएगा.

BREAKING: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 2 मामले पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details