ऊना: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इस बीच केवल 3 घंटे ही जरूरी दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. इसी कड़ी में व्यापार मंडल ने प्रदेश सरकार से तमाम बाजारों को बंदिशों के बीच रोजाना 3 से 4 घंटे खोलने की मांग की है.
मुआवजा देने की मांग
व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष सुमेश कुमार शर्मा ने ऊना में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सभी दुकानों को खोलने की छूट नहीं देना चाहे तो ऑड-ईवन फॉर्मूले के तहत दुकानों को खोलने की छूट दी जाएं या फिर कारोबारियों को मुआवजा प्रदान किया जाए.
सरकार से उठाई मांग