हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

व्यापार मंडल की सरकार से मांग, 3 से 4 घंटे हर कारोबारी को दुकान खोलने की दी जाए छूट - कारोबारियों को मुआवजा प्रदान किया जाए

हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल ने प्रदेश सरकार से तमाम बाजारों को बंदिशों के बीच रोजाना 3 से 4 घंटे खोलने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर सभी दुकानों को खोलने की छूट नहीं देना चाहे तो ऑड-ईवन फॉर्मूले के तहत दुकानों को खोलने की छूट दी जाए या फिर कारोबारियों को मुआवजा प्रदान किया जाए.

photo
फोटो

By

Published : May 15, 2021, 9:23 AM IST

ऊना: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इस बीच केवल 3 घंटे ही जरूरी दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. इसी कड़ी में व्यापार मंडल ने प्रदेश सरकार से तमाम बाजारों को बंदिशों के बीच रोजाना 3 से 4 घंटे खोलने की मांग की है.

मुआवजा देने की मांग

व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष सुमेश कुमार शर्मा ने ऊना में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सभी दुकानों को खोलने की छूट नहीं देना चाहे तो ऑड-ईवन फॉर्मूले के तहत दुकानों को खोलने की छूट दी जाएं या फिर कारोबारियों को मुआवजा प्रदान किया जाए.

वीडियो

सरकार से उठाई मांग

व्यापार मंडल का तर्क है कि कारोबार जगत इन दिनों बेहद बुरी परिस्थिति से गुजर रहा है. इस बीच सरकार द्वारा दी गई थोड़ी सी ढील कारोबारियों के लिए संजीवनी साबित हो सकती है.

ऑड-ईवन फॉर्मूलेके तहत दुकान खोलने की मांग

ऐसे में कारोबारियों को रोजाना कम से कम 4 घंटे तक अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की छूट प्रदान की जानी चाहिए. इसके साथ ही व्यापार मंडल ने पड़ोसी राज्य पंजाब में 5 घंटे तक बाजारों को खुलने की छूट देने का भी हवाला दिया है.

ये भी पढ़ें-आज होगी जयराम कैबिनेट की अहम बैठक, कर्फ्यू बढ़ाने पर हो सकता है फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details