हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बाइक स्किड होने से एक परिवार के तीन सदस्य घायल, गगरेट अस्पताल में जारी उपचार - गगरेट अस्पताल

गगरेट में दियोली के पास बाइक स्किड होने से दम्पति सहित बेटी घायल हो गए है. स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से घायलों को गगरेट अस्पताल में भर्ती करवाया.

बाईक स्किड होने से घायल तीन सदस्य

By

Published : Oct 1, 2019, 9:19 PM IST

ऊना: बाइक स्किड होने से एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए. ये हादसा गगरेट में दियोली के पास हुआ. बाइक स्किड होने से चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया सड़क पर गिर गया.

बता दें कि पवन निवासी अंबोटा अपनी पत्नी व बेटी के साथ घर से दियोली की ओर जा रहा थे. इस दौरान बाइक स्किड़ होने से तीनों लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से घायलों को गगरेट अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका उपचार जारी है. डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में DC ने पोषण अभियान जागरुकता रैली को दिखाई हरी झंडी, आमजन से की ये अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details