ऊना: सीएम जयराम ठाकुर ने बंगाणा के किसानों के आग्रह पर उप सब्जी मंडी की सौगात दे दी है. उप सब्जी मंडी का तोहफा मिलने पर स्थानीय किसानों में खुशी की लहर है. किसानों ने इस सौगात के लिए सीएम का धन्यवाद किया है.
बंगाणा के किसानों को मिली उप सब्जी मंडी की सौगात, करीब एक साल पहले CM ने किया था शुभारंभ - cm jairam thakur
बंगाणा के किसानों को मिली उप सब्जी मंडी की सौगात करीब एक साल पहले CM ने किया था शुभारंभ किसानों के आग्रह पर मिली सौगात
बता दें कि इससे पहले किसानों और बागवानों को अपने उत्पाद बेचने के लिए ऊना सब्जी मंडी या होशियारपुर सब्जी मंडी का रुख करना पड़ता था. इस वजह से किसानों को बड़ी मात्रा में आर्थिक खर्च उठाना पड़ रहा था, लेकिन अब बंगाणा में ही सब्जी मंडी का शुभारंभ होने से किसान और बागवान अपने उत्पादों को घर द्वार बेचकर ही लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
बंगाणा के किसानों और बागवानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर का आभार जताया है. आपको बता दें कि एक साल पहले बंगाणा के किसानों और बागवानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बंगाणा में उप सब्जी मंडी खोलने का आग्रह किया था. जिस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बंगाणा में उप सब्जी मंडी में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए 50 लाख रुपये की राशि को स्वीकृति प्रदान की थी. जिसे सरकार ने एक साल के भीतर ही पूरा कर क्षेत्र के हजारों किसानों और बागवानों को तोहफा दिया है.