ऊना: पेखूवेला शराब माफिया से जुड़े चर्चित मामले की जांच कर रहे एसपी दिवाकर शर्मा कुछ दिनों के लिए ऊना से बाहर रहेंगे. विपक्ष इस मामले को लेकर लगातार एसपी की तबादले की मांग कर रहा है. इसको लेकर विधानसभा में भी दो दिनों तक खूब हंगामा हुआ.
विपक्ष के हो-हल्ले के बीच इतने दिन ऊना से बाहर रहेंगे SP दिवाकर शर्मा, ये है वजह - हैदराबाद में ट्रेनिंग
पेखूवेला शराब माफिया से जुड़े चर्चित मामले को लेकर विपक्ष के हंगामे के बीच एसपी ऊना दिवाकर शर्मा 40 दिन ऊना से बाहर रहेंगे. पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि आईपीएस इंडक्शन कोर्स के लिए 27 अगस्त से लेकर 5 अक्टूबर तक पुलिस एकेडमी हैदराबाद में रहेंगे.
दिवाकर शर्मा, एसपी, ऊना
विपक्ष के हो हल्ला के बीच एसपी दिवाकर शर्मा करीब 40 दिन के लिए ऊना से बाहर रहेंगे. पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि आईपीएस इंडक्शन कोर्स के लिए 27 अगस्त से लेकर 5 अक्टूबर तक पुलिस एकेडमी हैदराबाद में रहेंगे. इन्हीं 40 दिनों के बीच 8 दिन के लिए एसपी दिवाकर शर्मा सिंगापुर भी जाएंगे.
Last Updated : Aug 21, 2019, 8:06 PM IST