हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंचायतीराज चुनाव में उतरेगी शिवसेना, कार्यकर्ताओं को जोड़ने की कवायद शुरू - पंचायतीराज चुनाव में शिवसेना

हिमाचल प्रदेश में आगामी पंचायतीराज चुनावों में शिवसेना अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है. शिव सेना प्रदेश भर में पंचायत, ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी. जानिए पूरी खबर.

Shiv Sena will field candidates in panchayat elections
Shiv Sena will field candidates in panchayat elections

By

Published : Dec 30, 2019, 8:35 AM IST

ऊना: हिमाचल प्रदेश में आगामी पंचायतीराज चुनावों में शिवसेना अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है. शिवसेना ने सीधे तौर पर लोगों के साथ जुड़ने के लिए पंचायत स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है. शिव सेना प्रदेश भर में पंचायत, ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी. यह खुलासा शिवसेना हिमाचल के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ ने ऊना में आयोजित बैठक के दौरान किया.

बता दें कि रविवार को ऊना में शिवसेना द्वारा आयोजित बैठक में जिला के अलावा चिंतपूर्णी मंडल की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया. बैठक में आगामी चुनावों को लेकर विस्तार से रणनीति तैयार की गई. इस मौके पर ऊना जिला के सुरेश कुमार अपने करीब दो दर्जन साथियों के साथ शिवसेना में शामिल हुए.

वीडियो रिपोर्ट

प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष एसडी वशिष्ट ने पार्टी में शामिल होने वाले सुरेश कुमार और उनके सार्थियों को पटका पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान एसडी वशिष्ट ने सुरेश कुमार को जिला ऊना अध्यक्ष पद की कमान भी सौंपी. वहीं, चिंतपूर्णी के हरमेश चंद चौधरी को चिंतपूर्णी मंडल का अध्यक्ष बनाया गया. बैठक के दौरान एसडी वशिष्ट ने कहा कि शिवसेना की मजबूती के लिए पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे.

ये भी पढ़ें: ईयर इंडर 2019: हिमाचल की राजनीति में पूरी तरह से रहा BJP का नाम, कांग्रेस चारों खाने चित्त

ये भी पढ़ें: ईयर इंडर 2019: हिमाचल को मिले दो गवर्नर, ब्यूरोक्रेसी में देखने को मिला बड़ा फेरबदल

ABOUT THE AUTHOR

...view details