ऊना: जिला ऊना मुख्यालय के इंदिरा गांधी खेल परिसर में रविवार को जिला स्तरीय सीनियर महिला क्रिकेट टीम के गठन को लेकर खिलाड़ियों के ट्रायल लिए गए. पहली बार हो रहे महिला टीम के ट्रायल के लिए जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मदन पुरी की अध्यक्षता में मुख्य चयनकर्ता अशोक ठाकुर और असीम ने खिलाड़ियों के हुनर को परखा. गौरतलब है कि मई माह में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पहली बार महिला अंतर जिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आगाज किया जा रहा है. उसी प्रतियोगिता के लिए जिला ऊना की टीम के गठन के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल आयोजित किए गए. ट्रायल के बाद संभावित चयनित खिलाड़ियों को कोचिंग कैंप के लिए भेजा जा रहा है.
जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मदन पुरी की अध्यक्षता में हुए इस ट्रायल के दौरान जिला भर से करीब 30 महिला खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. जिला के मुख्य चयनकर्ता अशोक ठाकुर और असीम ने खिलाड़ियों के हुनर और क्षमता की जांच परख की. जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मदन पुरी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पहली बार अंतर जिला महिला क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू की जा रही है. जिसके लिए ऊना में भी जिला स्तरीय टीम के गठन को लेकर रविवार को महिला खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया.