ऊना विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक सतपाल सिंह सत्ती. ऊना:हिमाचल प्रदेश के ऊना विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने प्रदेश की नई सरकार को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को पूर्ण बहुमत देकर सत्ता की बागडोर सौंपी है. ऐसे में कांग्रेस से प्रदेश भर के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के विकास के रथ को पूर्व जयराम सरकार की ही तरह तेज गति से चलाए रखने का आह्वान किया. (Satpal Singh Satti congratulate Congress govt)
कांग्रेस का विकास कार्यों में रोड़े अटकाने का इतिहास- इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के पद को लेकर कांग्रेस में चली खींचतान पर कोई कटाक्ष करने से इंकार करते हुए कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है, हालांकि उन्होंने हिमाचल प्रदेश में पहली बार उपमुख्यमंत्री का पद सृजित होने को लेकर इसे कांग्रेस द्वारा अंदरूनी कलह को शांत करने का उपाय बताया. सतपाल सिंह सत्ती ने कटाक्ष करते हुए कहा कि विकास कार्यों में रोड़े अटकाना कांग्रेस का इतिहास रहा है लेकिन वह उम्मीद करेंगे कि कांग्रेस इस बार ऐसा कुछ नहीं करेगी. (Satpal Singh Satti on Congress government)
कलह को शांत करने के लिए उप मुख्यमंत्री पद किया इजाद-कांग्रेस हाईकमान द्वारा हिमाचल प्रदेश में पहली बार होली लॉज की बजाए अन्य विधानसभा क्षेत्र से एक व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है. हालांकि कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष और तीन बार की सांसद प्रतिभा सिंह खुद एक वरिष्ठ नेता हैं और प्रदेश के एक रसूखदार परिवार से आती हैं. वहीं, उपमुख्यमंत्री की प्रथा को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि यह कांग्रेस ने केवल मात्र अपनी अंदरूनी कलह को शांत करने के लिए प्रथा शुरू की है. मुख्यमंत्री के पद को लेकर कांग्रेस के भीतर क्या कुछ हुआ यह सारी जनता ने देखा है. लिहाजा इस स्थिति से निपटने के लिए कांग्रेस ने उप मुख्यमंत्री के पद को इजाद किया हालांकि यह संवैधानिक पद नहीं है. (Satpal Singh Satti on deputy CM post)
मजबूत विपक्ष के रूप में प्रदेश में गलत फैसलों का होगा विरोध-हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि भाजपा के विधायक दल की बैठक अभी होनी है, हालांकि अभी इसकी तिथि निश्चित नहीं की गई है. सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि पार्टी हाईकमान के दिशा निर्देश के अनुसार ही नेता प्रतिपक्ष का चयन विधायक दल में से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा एक मजबूत विपक्ष के रूप में प्रदेश सरकार के गलत फैसलों का विरोध करेगी. (Satpal Singh Satti target congress)
ये भी पढ़ें:नाहन: नवनिर्वाचित विधायक अजय सोलंकी का जोरदार स्वागत, कहा: व्यवस्था परिवर्तन है मेरा लक्ष्य