ऊना: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर के सीएम जयराम पर दिए बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पलटवार किया है. सतपाल सत्ती ने कहा कि कांग्रेस को अपनी चिंता करनी चाहिए. किसमें कितना अहम है हम सब लोग जानते हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि सीएम जयराम और अहम ये दोनों विपरीत स्थितियां हैं. सीएम जयराम ग्रामीण परिवेश से आए हुए व्यक्ति हैं और उनमें अहम जैसी कोई बात नहीं है.
सतपाल सत्ती से ETV BHARAT की बातचीत सतपाल सत्ती ने कहा कि कांग्रेस के लोग बहुत दुखी हैं, ये बोलने में कौन सा अहम है. अगर हम ऐसी स्थिति में होते और हमें कहा जाता कि आप बहुत दुखी हैं तो इसमें परेशानी वाली कौन सी बात है. सत्ती ने कहा कि जो चार-चार लाख वोटों से हारे हों तो वो दुखी ही होंगे और अगर नहीं हैं तो उन्हें ढोल नगाड़े बजाकर नाचना चाहिए.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर किसी के परिवार पर विपत्ति आई हो और किसी के दुख को दुख बोल देना कैसे गलत है. अब कांग्रेस पर राजनीतिक विपत्ति आई है और हमने उनके दुख को दुख बोल दिया तो इसमें क्या गलत है, लेकिन कांग्रेस को लग रहा है कि हम मजाक कर रहे. कांग्रेसी नेता पीएम मोदी और सीएम जयराम पर गलत टिप्पणियां कर रहे हैं. हार की वजह से कांग्रेस को सदमा लग गया है.
सतपाल सत्ती से ETV BHARAT की बातचीत बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने सीएम जयराम पर बयान देते हुए कहा था कि जीत के बाद सीएम जयराम को अहम हो गया है. ये जीत जयराम की नहीं है बल्कि मोदी के नाम पर वोट मिले हैं और इसके लिए सीएम को घमंड नहीं करना चाहिए. राठौर के इस बयान पर ही सतपाल सत्ती ने पलटवार किया है.
ये भी पढे़ं - फील्ड रिपोर्ट से पहले PCC चीफ ने वीरभद्र सिंह को दी क्लीन चिट, सुक्खू के बयान पर साधी चुप्पी