ऊना: पूर्व मंत्री अनिल शर्मा के भाजपा से निष्कासन की अटकलों को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है. सत्ती ने कहा कि अनिल शर्मा की विधानसभा सदस्यता पर विधानसभा अध्यक्ष ही निर्णय लेंगे.
सत्ती ने अनिल शर्मा की पार्टी से संबद्धता पर विचार करने का दावा किया. कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा मामले पर सत्ती ने कांग्रेस विधायक राजेन्द्र राणा पर निशाना साधा है. सत्ती ने कहा कि शायद राजेन्द्र राणा को असली बात का पता ही नहीं है. सत्ती ने शराब तस्कर को पकड़ने गए पुलिस कर्मियों पर हमले में कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा के भी शामिल होने का आरोप लगाया. सत्ती ने कहा कि विधायक की गाड़ी पहले भी इन कामों में संलिप्त थी अब तो यह पकड़ में ही आ गए हैं. सत्ती ने कहा कि लोग बता रहे हैं पुलिस कर्मियों पर हमले के बाद जो लोग भागे हैं उसमें विधायक रायजादा भी थे.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि अनिल शर्मा के बेटे ने जब कांग्रेस से लोकसभा से चुनाव लड़ा था, उसी समय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें कैबिनेट मंत्री के पद से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अब जो विधायक सदस्यता का मामला है, वो विधानसभा में होता है. विधानसभा में आगे क्या होता है, वो पार्टी तय करती है कि क्या निर्णय लेना है, लेकिन अभी तक विधानसभा से निकाला नहीं गया है. इसका फैसला विधानसभा स्पीकर करते हैं. अभी मात्र मंत्रीमंडल से निकाला है. विधायक के नाते विधानसभा में जाएंगे. पार्टी अनिल शर्मा को अपनी संबद्धता में रखना चाहेंगे या नहीं, ये फैसला आने वाले समय में लेंगे.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती कांग्रेस विधायक के समर्थन में उतरे विधायक राजेंद्र राणा के ब्यान पर भी सत्ती ने पलटवार किया है. सत्ती ने पहले तो पूछा कौन राजिंदर राणा उसके बाद सत्ती ने कहा कि अगर वो आये थे तो मुझे भी बुला लेते. सत्ती ने कहा कि राजिंदर राणा ने वीडियो और विधायक की गाड़ी नहीं देखी होगी. सत्ती ने कहा कि शायद राजेंद्र राणा को किसी ने मिस गाइड किया होगा. सत्ती ने कहा कि सारी कार्रवाई उस दिन हुए प्रकरण पर हुई है, लेकिन राजेंद्र को इसमें राजनितिक दबाब कहां से लग रहा है वो ही बताएं.
ये भी पढ़ें- चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार, गुरुवार को सुंदरनगर कोर्ट में होगी पेशी