ऊना: जिला ऊना के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री चिंतपूर्णी में मंगलवार शाम को मंदिर परिसर में तैनात सफाई कर्मचारियों के नदारद पाए जाने के बाद मंदिर आयुक्त ने एक्शन लिया है. उन्होंने वर्तमान सफाई ठेकेदार की सेवाएं रद्द करने के निर्देश मंदिर न्यास को दिए हैं. बुधवार सुबह सफाई कर्मचारियों ने आयुक्त के निर्देशों का विरोध किया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया.
सफाई ठेकेदार शेर सिंह का कहना था कि उनके कुछ कर्मचारी मंगलवार दोपहर तक सफाई करने के बाद एक विवाह समारोह में भाग लेने पंजाब के अमृतसर में गए थे. वहीं, बुधवार सुबह सफाई कर्मचारियों ने इस बात का विरोध जताते हुए कहा कि उनके साथ अन्याय किया जा रहा है, जबकि उन्होंने कोई गलत कार्य नहीं किया.
सफाई कर्मचारियों का कहना है कि क्षेत्र की बेहतर सफाई व्यवस्था सुचारू करने के बाद ही वह अपने रिश्तेदार की शादी में गए थे और कई कर्मचारी ड्यूटी भी कर रहे थे. वहीं, सफाई ठेकेदार शेर सिंह ने भी मंदिर प्रशासन से आग्रह किया है कि उन्होंने पिछले तीन महीने में चिंतपूर्णी क्षेत्र में बेहतर सफाई व्यवस्था दी है. जिसको ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन एक बार फिर इस निर्णय पर विचार करे.
वहीं, बुधवार को क्षेत्र में पहुंचे नए सफाई कर्मचारियों को ठेकेदार के सफाई कर्मचारियों ने सफाई नहीं करने दी. इस विवाद के अभी और बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं. हालांकि न्यास द्वारा नए सफाई ठेकेदार का चयन करना अभी बाकि है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल की बेटी आंचल स्विट्जरलैंड में टूरिज्म को करेगी प्रमोट, प्रदेश में खुशी की लहर