ऊनाः हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने बुधवार को चिंतपूर्णी विधानसभा हल्के में चुनाव प्रचार किया. बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती की भाषा की मर्यादा पर सवाल उठाने और उन पर प्रतिबंध की मांग करने वाली कांग्रेस अपने नेता नवजोत सिद्धू की भाषा पर कन्नी काटती नजर आ रही है. यहां तक कि पार्टी उम्मीदवार राम लाल ठाकुर सिद्धू के बयानों को नहीं सुने जाने का दावा कर रहे हैं.
राम लाल ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा कांग्रेस नेताओं पर विरोधी बयानों को उनका निजी मत बताते हुए इससे किनारा करने की कोशिश की. उन्होंने इस विषय पर वाद विवाद में नहीं पड़ने की बात कही, जबकि नशे के विषय पर कांग्रेस उम्मीदवार और नेता प्रतिपक्ष ने इसे गैर राजनितिक मुद्दा बताते हुए सरकार से नशे पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई.
कांग्रेस प्रत्याशी राम लाल ठाकुर ने उनके अपने नेता नवजोत सिद्धू की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई हालिया अमर्यादित टिप्पणी को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने साफ मना कर दिया कि उन्होंने सिद्धू की टिप्पणी ही नहीं सुनी है. उन्होंने कहा कि मैं अपने चुनाव प्रचार में व्यस्त हूं, जिससे उन्हें केवल यहां के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष द्वारा की गई टिप्पणी का ही पता है.