हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चिंतपूर्णी में रामलाल ठाकुरः सत्ती की टिप्पणियों पर निशाना, वीरभद्र-सिद्धू के बयानों पर बहाना - भाजपा

राम लाल ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा कांग्रेस नेताओं पर विरोधी बयानों को उनका निजी मत बताते हुए इससे किनारा करने की कोशिश की. वहीं नशे के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी नशे को गैर राजनितिक मुद्दा करार दिया.

चिंतपूर्णी में चुनाव प्रचार के दौरान रामलाल ठाकुर और मुकेश अग्निहोत्री

By

Published : May 1, 2019, 6:14 PM IST

ऊनाः हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने बुधवार को चिंतपूर्णी विधानसभा हल्के में चुनाव प्रचार किया. बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती की भाषा की मर्यादा पर सवाल उठाने और उन पर प्रतिबंध की मांग करने वाली कांग्रेस अपने नेता नवजोत सिद्धू की भाषा पर कन्नी काटती नजर आ रही है. यहां तक कि पार्टी उम्मीदवार राम लाल ठाकुर सिद्धू के बयानों को नहीं सुने जाने का दावा कर रहे हैं.

चिंतपूर्णी में चुनाव प्रचार के दौरान रामलाल ठाकुर और मुकेश अग्निहोत्री

राम लाल ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा कांग्रेस नेताओं पर विरोधी बयानों को उनका निजी मत बताते हुए इससे किनारा करने की कोशिश की. उन्होंने इस विषय पर वाद विवाद में नहीं पड़ने की बात कही, जबकि नशे के विषय पर कांग्रेस उम्मीदवार और नेता प्रतिपक्ष ने इसे गैर राजनितिक मुद्दा बताते हुए सरकार से नशे पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई.

कांग्रेस प्रत्याशी राम लाल ठाकुर ने उनके अपने नेता नवजोत सिद्धू की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई हालिया अमर्यादित टिप्पणी को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने साफ मना कर दिया कि उन्होंने सिद्धू की टिप्पणी ही नहीं सुनी है. उन्होंने कहा कि मैं अपने चुनाव प्रचार में व्यस्त हूं, जिससे उन्हें केवल यहां के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष द्वारा की गई टिप्पणी का ही पता है.

पढ़ेंः हिमाचल की चारों सीटों पर कांग्रेस बनाम भाजपा, ये बड़े नेता हैं आमने-सामने

कांग्रेस प्रत्याशी ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह द्वारा प्रदेश कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध दिए गए बयानों से भी किनारा किया और इन बयानों को उनका निजी मत बताया. उन्होंने कहा कि इस विषय पर टिप्पणी कर किसी भी तरह के विवाद में नहीं पड़ना चाहता. उन्होंने नशे के मुद्दे को गैर राजनीतिक मुद्दा बताया और नशे पर लगाम लगाने में प्रदेश भाजपा सरकार को विफल बताया.

वहीं नशे के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी नशे को गैर राजनीतिक मुद्दा करार दिया. मुकेश ने कहा कि भाजपा की सरकार बने डेढ़ वर्ष हो गया, लेकिन सरकार अब तक न ही नशे पर लगाम लगा पाई है और न ही कानून लागू हो पाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के गृह विधानसभा क्षेत्र में ही कई युवा नशे के ओवरडोज से मौत का शिकार हो चुके हैं, लेकिन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details