हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देश में किसान आंदोलन के नाम पर की जा रही राजनीति: राकेश बबली - हस्ताक्षर अभियान

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश बबली ने ऊना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि किसान कानूनों पर देश में राजनीति हो रही है. उन्होने आरोप लगाया कि कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दल किसानों को उकसाने का कार्य कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा की किसानों तक पहुंचकर किसान विधेयकों की जानकारी देंगे.

bjp
bjp

By

Published : Dec 18, 2020, 6:21 PM IST

ऊनाःभाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश बबली ने ऊना में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि किसान आंदोलन के शुरू होते जो मांगे किसानों नें रखी थी उनपर केंद्र सरकार ने सहमति का प्रस्ताव दे दिया है. लेकिन अब किसान आंदोलन का राजनीतिकरण हो गया है.

किसानों तक पहुंचकर किसान विधेयकों को देंगे जानकारी

उन्होंने कहा कि भाजपा किसान मोर्चा हिमाचल प्रदेश के साढ़े तीन लाख किसानों तक पहुंचकर उन्हें किसान विधेयकों की जानकारी देगी और हस्ताक्षर अभियान चलाकर केंद्र सरकार का आभार जताएंगे.

हस्ताक्षर अभियान के जरिये केंद्र सरकार का आभार

भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ता हिमाचल के साढ़े तीन लाख किसानों के बीच जाकर उन्हें कृषि विधेयकों से होने वाले लाभ बताएंगे. वहीं एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा और इस हस्ताक्षर अभियान के जरिये केंद्र सरकार का आभार जताया जाएगा. बबली ने कहा कि एमएसपी और मंडियों को लेकर ही यह किसान आंदोलन शुरू किया गया था और केंद्र सरकार ने किसानों की इन मांगों पर सहमति जताई है लेकिन अब यह आंदोलन राष्ट्रविरोधी ताकतों और राजनितिक संगठनों ने हाईजैक कर लिया है.

ब्लॉक स्तर पर जाकर किसानों को करेंगे जागरूक

उन्होंने कहा कि भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश भर में किसान कानूनों के प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाएगा. इसमें ब्लॉक स्तर पर जाकर किसानों को जागरूक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:10 जनवरी को होंगे नगर निकाय के लिए चुनाव, आदर्श आचार संहिता लागू

ABOUT THE AUTHOR

...view details