हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में बीजेपी सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक, उपचुनाव में दावेदारी पर राजीव भारद्वाज ने कही ये बात

राजीव ने बताया कि हिमाचल भाजपा राष्ट्रीय हाईकमान द्वारा मिले लक्ष्य से तीन गुना से अधिक नए सदस्यों को पार्टी के साथ जोड़ चुकी है, जोकि 20 अगस्त तक और बढ़ने की सम्भावना है.

BJP membership campaign

By

Published : Aug 10, 2019, 9:19 PM IST

Updated : Aug 10, 2019, 10:07 PM IST

ऊनाः भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कांगड़ा बैंक के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने शनिवार को ऊना में भाजपा की सदस्यता अभियान की समीक्षा की. इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने राजीव भारद्वाज के समक्ष अभी तक हुई सदस्यता अभियान का ब्योरा दिया.

बैठक की अध्यक्षता करते राजीव भारद्धाज

राजीव भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में भाजपा पार्टी हाई कमान द्वारा दिए गए लक्ष्य से तीन गुना अधिक नए सदस्य बना चुकी है. वहीं, अकबरुदीन ओवैसी और सुखबीर बादल द्वारा 118 को लेकर दिए गए बयान पर भारद्वाज ने कहा कि ऐसा लगता है कि इन नेताओं को कोई ज्ञान ही नहीं है.

वीडियो

धर्मशाला से अपनी दावेदारी को लेकर भारद्वाज ने कहा कि इसका फैसला हाई कमान करेगी. इसके अलावा ऊना में किशन कपूर द्वारा बेटे की पैरवी करने पर भारद्वाज कुछ भी कहने से बचते नजर आए.

किशन कपूर के सांसद बनने के बाद खाली हुई धर्मशाला विधानसभा सीट पर उपचुनाव में अपनी दावेदारी को लेकर भारद्वाज ने कहा कि भाजपा में कभी कोई दावेदार नहीं होता है. भारद्वाज ने कहा कि पार्टी कमान जो आदेश देगी उस पर काम करेंगे.

Last Updated : Aug 10, 2019, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details