ऊना: गगरेट विधानसभा क्षेत्र के तहत दियोली में 8 फुट लंबे निकले अजगर को देखकर ग्रामीण हैरान हो गए. ग्रामीणों ने रस्सियों व बांस के डंडों की मदद से अजगर को काबू कर वन विभाग के हवाले किया. बताया जा रहा है कि अजगर ने एक गीदड़ को अपना निवाला बनाया हुआ था.
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर संदीप कुमार निवासी दियोली अपने खेतों की सिंचाई कर रहा था. पानी की मात्रा कम होने के चलते संदीप ने जब पानी के लिए बनाए टैंक में हाथ डाला तो संदीप की बाजू पर अजगर लिपट गया. जिसके बाद उसके होश उड़ गए और जोर से चिल्लाने लगा. उसकी चिल्लाने की आवाज़ को सुनकर ग्रामीण पानी के टैंक के पास पहुंचे.