ऊना: जिला ऊना के प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में बुधवार को पॉलीथिन मुक्त अभियान की शुरुआत की गई. इसके तहत मंदिर ट्रस्ट ने पूरे क्षेत्र में सफाई अभियान भी चलाया. डीसी ऊना संदीप कुमार ने चिंतपूर्णी में इस मुहिम की शुरूआत की.
चिंतपूर्णी में पॉलीथिन मुक्त अभियान की शुरुआत, डीसी ऊना संदीप कुमार ने चलाई मुहिम - मंदिर ट्रस्ट
प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में बुधवार को पॉलीथिन मुक्त अभियान की शुरुआत की गई. इसके तहत मंदिर ट्रस्ट ने पूरे क्षेत्र में सफाई अभियान भी चलाया.
इस दौरान एसडीएम अंब एस तारुल रविश, मंदिर ट्रस्ट के अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद रहे. साथ ही कैप्टन अमोल कालिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों और सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरवाईं के छात्रों के साथ एनसीसी के छात्रों ने भी हिस्सा लिया. सफाई अभियान की इस मुहिम में तलवाड़ा बाईपास से लेकर मंदिर क्षेत्र के आसपास सारे कूड़े और पॉलीथिन को इकट्ठा किया गया. वहीं, बाद में कार्यकारी मंदिर अधिकारी हरि सिंह ने स्कूली बच्चों और दुकानदारों को ट्रस्ट के बनाये गए कैरी बैग भी बांटे.
ये भी पढ़ें: DC ऊना ने किया वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित, कहा: ये हमारे समाज की अमूल्य धरोहर