हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना की स्वां नदी में हो रही अवैध माइनिंग पर पुलिस की रेड, जेसीबी समेत कई टिप्पर जब्त - अवैध माइनिंग

ऊना में रेत माफिया अवैध माइनिंग करने से नहीं हट रहा है. ऊना पुलिस ने स्वां नदी में हो रहे अवैध खनन को लेकर रेत माफिया के अड्डों पर छापे मारकर एक जेसीबी और कई टिप्प जब्त किए हैं. अधिकांश खनन में लगी हुई जेसीबी मशीनों पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं होता.

स्वां नदी में अवैध खनन.
स्वां नदी में अवैध खनन.

By

Published : Jul 6, 2020, 5:32 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 6:25 PM IST

ऊना:अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की तरफ से लगातार मुहिम चलाई जा रही है और कार्रवाई की जा रही है बावजूद इसकेऊना में रेत माफिया अवैध माइनिंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस ने स्वां नदी में अवैध खनन में लगी एक JCB मशीन और कई टिप्पर को पकड़ा है और माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ऊना पुलिस ने स्वां नदी में हो रहे अवैध खनन को लेकर रेत माफिया के अड्डों पर छापे मारकर एक जेसीबी और कई टिपरों को पकड़ा है. अचानक छापे से खनन माफिया में हड़कंप मच गया. जेसीबी मशीन पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है. अधिकांश खनन में लगी हुई जेसीबी मशीनों पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं होता.

इस पकड़ी गई जेसीबी पर भी कोई रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं है स्वां नदी में खनन में जुटे माफिया के लोग छापे की सूचना मिलते ही गाड़ियां छोड़कर फरार हो गए.पुलिस ने स्वां नदी में खनन करने में जुटी जेसीबी मशीनों और टिप्पर को जब्त कर लिया है.

पुलिस की मॉने तो अवहेलना करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. पकड़ी गई जेसीबी और टिप्पर गाड़ियों को माइनिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:सुक्खू पर बरसे बलदेव ठाकुर, कहा: हमेशा कांग्रेस को तोड़ने का किया काम

ये भी पढ़ें:हिमाचल से भी काम छोड़कर भागी थी चीनी कंपनी, दशकों तक अटक रहा सड़क का काम

Last Updated : Jul 6, 2020, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details