ऊनाःउपमंडल बंगाणा की मोमन्यार पंचायत के एक युवक ने पंचायत प्रधान के खिलाफ जातिसूचक शब्द बोलने की शिकायत दर्ज करवाई थी. अब लोग पंचायत प्रधान के समर्थन में उतर आए हैं. बुधवार को उपप्रधान इकबाल की अगुवाई में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त राघव शर्मा से मिला और ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है.
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पंचायत प्रधान के खिलाफ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर एट्रोसिटी की शिकायत दर्ज करवाई गई है, जो सरासर झूठी है. उपप्रधान इकबाल सिंह ने बताया कि बौल निवासी सूरम सिंह को दूसरी पार्टी के साथ चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत में बुलाया था, लेकिन सूरम सिंह ने पंचायत की महिला प्रधान पर जातिसूचक शब्द कहने के झूठे आरोप लगा दिए.