ऊना:कोरोना के चलते पूरे देश में 43 दिन बाद लॉकडाउन 3.0 चरण की शुरुआत हुई. जिसमें प्रदेश में शर्तों के साथ बाजार खोले गए. सरकारी दफ्तर और अस्पताल खुलने से भी लोगों को राहत मिली. डेढ़ महीने से लॉकडाउन की वजह से बंद शराब की दुकानें खुलते ही लोग लाइनों में लग पड़े तो वहीं, ऊना में ऐसा नजारा देखने को मिला कि आप हैरान हो जाएंगे.
ठेका खुलने की खुशी इतनी कि लोगों ने बैंड बाजे बजवा दिए. ऐसा नजारा देख कर आप भी थोड़ा हैरान होंगे, लेकिन ये सच है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक ठेके के बाहर बैंड बाजे बजाए जा रहे हैं. शादी में बाजे बजाये जाते हैं किसी के सम्मान समारोह में भी बजाए जाते हैं, लेकिन ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिला जहां ठेका खुलने की खुशी में बैंड बाजे बज रहे हैं.