हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शराब का ठेका खुलते ही लोगों ने बजवाए बैंड बाजे, देखें वीडियो - himachal news

आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक ठेके के बाहर बैंड बाजे बजाए जा रहे हैं. शादी में बाजे बजाये जाते हैं किसी के सम्मान समारोह में भी बजाए जाते हैं, लेकिन ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिला जहां ठेका खुलने की खुशी में बैंड बाजे बज रहे हैं.

una news, ऊना न्यूज
डिजाइन फोटो

By

Published : May 5, 2020, 2:15 PM IST

ऊना:कोरोना के चलते पूरे देश में 43 दिन बाद लॉकडाउन 3.0 चरण की शुरुआत हुई. जिसमें प्रदेश में शर्तों के साथ बाजार खोले गए. सरकारी दफ्तर और अस्पताल खुलने से भी लोगों को राहत मिली. डेढ़ महीने से लॉकडाउन की वजह से बंद शराब की दुकानें खुलते ही लोग लाइनों में लग पड़े तो वहीं, ऊना में ऐसा नजारा देखने को मिला कि आप हैरान हो जाएंगे.

वीडियो.

ठेका खुलने की खुशी इतनी कि लोगों ने बैंड बाजे बजवा दिए. ऐसा नजारा देख कर आप भी थोड़ा हैरान होंगे, लेकिन ये सच है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक ठेके के बाहर बैंड बाजे बजाए जा रहे हैं. शादी में बाजे बजाये जाते हैं किसी के सम्मान समारोह में भी बजाए जाते हैं, लेकिन ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिला जहां ठेका खुलने की खुशी में बैंड बाजे बज रहे हैं.

बता दें कि सोमवार को करीब तीन करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई. कर्फ्यू के दौरान मिलने वाली छूट के पूरे पांच घंटे तक ज्यादातर ठेकों के बाहर कतारें लगी रहीं. दोपहर बाद कई ठेके खाली हो गए. शराब की बिक्री से सरकार को अगले एक महीने में डेढ़ 100 करोड़ से ज्यादा के राजस्व का अनुमान है.

ये भी पढ़ें-आतंकी हमले में तीन जवान शहीद- हमलावर भी ढेर, शनिवार को कर्नल-मेजर सहित पांच ने दी थी शहादत

ABOUT THE AUTHOR

...view details