हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में बंदरों के आतंक से लोग परेशान, ग्रामीणों ने सड़क पर दिया धरना - ईटीवी भारत

ऊना के हरोली विधानसभा के पालकवाह गांव में पिछले कुछ महीनों से बंदरों ने उत्पात मचाया हुआ है. जिसके चलते शनिवार को लोगों ने सड़क रोक कर धरना प्रदर्शन किया.

डिजाइन फोटो

By

Published : May 12, 2019, 10:53 AM IST

Updated : May 12, 2019, 11:58 AM IST

ऊना: हरोली विधानसभा के पालकवाह गांव में पिछले कुछ महीनों से बंदरों ने उत्पात मचाया हुआ है. बंदरों से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को पालकवाह चौक पर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. जिस कारण सड़क पर काफी लंबा जाम लग गया, जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

डिजाइन फोटो

लोगों का कहना है कि पिछले चार महीने में बंदरों ने डेढ़ दर्जन ग्रामीणों को घायल कर दिया है. उनका कहना है कि जब भी कोई ग्रामीण घर से बाहर जाता है तो बंदर उन पर झपट पड़ते हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि इस बारे में प्रशासन को कई बार लिखित व मौखिक रूप से शिकायत दी गई, लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई हल नहीं हो पाया.

प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी बंदरों ने गांव के बुजुर्गों को नोच लिया था. जिसकी शिकायत सबंधित विभाग को दी गई, लेकिन आज दिन तक इस पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई. उन्होंने बताया कि शनिवार को भी एक 16 वर्षीय युवक को बंदरों ने बुरी तरह से नोचा लिया. जिसके चलते लोगों ने सड़क रोक कर धरना प्रदर्शन किया.

वहीं, एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने लोगों को बंदरों को पकड़ने और बंदरों द्वारा घायल किए गए लोगों की सहायता करने का आश्वासन दिया. जिसके चलते डेढ़ घंटे बाद ग्रामीणों द्वारा सड़क को खोला गया.

Last Updated : May 12, 2019, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details